देशद्रोही नारेबाजी के आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान को अदालत ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले बुधवार को पुलिस ने खालिद और अनिर्बान से कई घंटे तक पूछताछ की.
Police remand of 3 days has been given: Prem Nath, DCP South on #JNU students Umar Khalid and Anirban Bhattacharya pic.twitter.com/bycUwvEkX8
— ANI (@ANI_news) February 24, 2016
रात में किया था सरेंडर
इसके पहले जेएनयू कैंपस में देश विरोधी नारे के आरोप में फरार पांच छात्रों में से दो ने मंगलवार आधी रात को सरेंडर कर दिया. पुलिस उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को आरके पुरम थाने ले कर गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उमर खालिद और अनिर्बान ने पुलिस को बताया है कि इतने दिन तक वे कहां-कहां ठहरे. दोनों पूछताछ में पूरा सहयोग कर रहे हैं. ये भी बताया जा रहा है की उमर ने यह स्वीकार किया है कि उसने अफजल गुरु के समर्थन में भाषण दिया था.
पुलिस ने खालिद और अनिर्बान से पूछे ये 15 सवाल
दोनों आरोपियों की पेशी के लिए दिल्ली पुलिस ने एक सीक्रेट प्लान बनाया है, जिसके तहत ही दोनों की पेशी कराई जायेगी. पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया की पेशी के दौरान हुए बवाल को देखते हुए पुलिस सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरत रही है. जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर दोनों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. बाकी तीन आरोपी अभी भी कैंपस में ही हैं और अपने वकीलों से विचार-विमर्श कर रहे हैं.
आरके पुरम थाने में दोनों आरोपी
रात 11 बज कर 35 मिनट उमर और अनिर्बान दोनों निजी जीप पर यूनिवर्सिटी से बाहर निकले. रात 11 बज कर 40 मिनट पर उमर और अनिर्बान जेएनयू के गेट नंबर 4 पर पहुंचे. जहां पुलिस की दो गाड़ियां पहले से उनका इंतजार कर रही थीं. 11 बज कर 55 मिनट पर दोनों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया और पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया.
#OmarKhalid and Anirban Bhattacharya surrender: ACP KP Kukreti arrives at South Campus PS amid tight security pic.twitter.com/rg1EwBBlqj
— ANI (@ANI_news) February 23, 2016
थाने के आस-पास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था
वहां से पुलिस ने उन्हें अपनी वैन में बैठाया और सीधे वसंत विहार थाने ले गई, जहां इनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज है. उसके बाद आरोपियों की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस दोनों को आरके पुरम थाने लेकर पहुंची. थाने के करीब आधा किलोमीटर के रेडियस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. किसी बाहरी शख्स को थाने के आस-पास नहीं जाने दिया जा रहा है.
पटियाला हाउस कोर्ट में दोनों आरोपियों की पेशी
साउथ डिस्ट्रिक्ट की एसटीएफ की टीम उमर और अनिर्बान से पूछताछ कर रही है. उमर खालिद और अनिर्बान की मेडिकल जांच के लिए सुबह तड़के 4 बज कर 45 मिनट पर डॉक्टरों की टीम थाने पहुंची. करीब एक घंटे तक दोनों छात्रों की मेडिकल जांच की गई. बुधवार दोपहर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में दोनों आरोपियों की पेशी होगी. पुलिस कोर्ट से दोनों की रिमांड मांगेगी.
हाई कोर्ट के सख्त रुख के बाद फैसला
मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने उमर खालिद की अर्जी पर समर्पण करने को कहा था. उमर ने कन्हैया पर हमले का हवाला देते हुए सुरक्षा की चिंता जताई थी, जिस पर कोर्ट ने समर्पण का दिन, समय और स्थान पहले बताने का निर्देश दिया था. ऐसा बताया जा रहा है कि कोर्ट के निर्देश के बाद आरोपियों ने बैठक कर अपने वकीलों की सलाह से सरेंडर का फैसला किया.
#JNU students #OmarKhalid and Anirban Bhattacharya surrender to Delhi Police
— ANI (@ANI_news) February 23, 2016
सुरक्षा के नाते सरेंडर करने में देरी
यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक कैंपस में देश विरोधी नारेबाजी और आरोपियों पर आंतरिक जांच चलती रहेगी. ऐसा बताया गया कि छात्रों की सुरक्षा के मद्देनजर सरेंडर करने में देरी हुई है.
छात्रों ने किया मीडिया कवरेज का विरोध
सरेंडर के वक्त जाते हुए उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य ने मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब नहीं दिया. सहयोगी छात्रों ने मीडिया के सवालों पर आपत्ति जताते हुए संवेदनशील होने की बात कही. जब खालिद और भट्टाचार्य कैंपस से जा रहे थे, तो मीडिया को उनका पीछा करने से रोकने के लिए छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाई.
जारी रहेगी छात्रों की लड़ाई
दोनों आरोपियों के सरेंडर करने के बाद स्टूडेंट्स ने सभा कर दुख जताया और लड़ाई जारी रखने की बात कही. जेएनयू छात्र संघ उपाध्यक्ष शहला राशिद ने छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बेल की उम्मीद भी जताई.
रविवार को वापस आए फरार छात्र
देश विरोधी नारे का खुलासा 9 फरवरी के वीडियो से हुआ और उमर खालिद फरार हो गया. इस मामले में जेएनयू छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बीते रविवार खालिद अपने साथियों के संग कैंपस में वापस आया और अपनी सफाई भी पेश की. दिल्ली पुलिस वीडियो की सत्यता की भी पड़ताल कर रही है.