scorecardresearch
 

गोवा फिल्म फेस्टिवल में जेएनयू छात्रा ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

दिल्ली की मशहूर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि गोवा में चल रहे 44वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उसके यौन उत्पीड़न किया गया. यह फेस्टिवल देश के मशहूर फिल्म फेस्टिवल में से है. 20 नवंबर को ही यह शुरू हुआ है और 30 नवंबर तक चलेगा.

Advertisement
X
JNU छात्रा का आरोप
JNU छात्रा का आरोप

दिल्ली की मशहूर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि गोवा में चल रहे 44वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उसके यौन उत्पीड़न किया गया. यह फेस्टिवल देश के मशहूर फिल्म फेस्टिवल में से है. 20 नवंबर को ही यह शुरू हुआ है और 30 नवंबर तक चलेगा.

Advertisement

25 साल की पीड़ित छात्रा ने फेस्टिवल के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के शख्स पर आरोप लगाया है. उसने फेस्टिवल के निदेशक शंकर मोहन को इस संबंध में शिकायत भेजी है. छात्रा भी फेस्टिवल से जुड़ी थी लेकिन घटना के बाद उसने इस्तीफा दे दिया है.

अपनी शिकायत में छात्रा ने कहा है कि आरोपी ने उसे अश्लील प्रस्ताव दिए जिसने उसे बहुत ज्यादा परेशान कर दिया. उसने डिप्टी डायरेक्टर पर अपने केबिन के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गलत इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है.

उसने लिखा है, '16 नवंबर की रात को उसने मुझसे अप्रत्यक्ष रूप से शारीरिक संबंध बनाने को कहा. मैंने बहुत बुरा और उत्पीड़ित महसूस किया. इसलिए मैं चाहती हूं कि मामले को सेक्शुअल हरैसमेंट ऑफ वुमेन ऐट वर्कप्लेस-2013 (विशाखा) के तहत दर्ज किया जाए.' बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत घटना के अगले दिन यानी 17 नवंबर को की गई.

Advertisement

छात्रा का कहना है कि आरोपी ने शनिवार की रात उसे ड्रिंक करने के बहाने अपने केबिन में आने का बुलावा दिया. छात्रा के मुताबिक उसने कहा था, 'ड्रिंक करने चलना है? ड्रिंक भी करेंगे और सब कुछ करना है.'

शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए फिल्म फेस्टिवल निदेशालय ने तीन लोगों की समिति बना दी है.

Advertisement
Advertisement