जेएनयू छात्र संघ ने सोमवार को आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार भूपिंदर जुत्शी ने जांच समिति के समक्ष गलत बयान दिया है. जुत्शी ने कहा था कि छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और अन्य छात्र नेताओं ने संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू पर आयोजित विवादित कार्यक्रम के दिन यानी नौ फरवरी को उनसे मुलाकात की थी.
कुलपति एम. जगदीश कुमार की ओर से गठित उच्च स्तरीय आंतरिक जांच समिति के सामने बयान दर्ज कराते हुए जुत्शी ने दावा किया था कि कन्हैया नौ फरवरी के उस कार्यक्रम को रद्द करने के अधिकारियों के फैसले के खिलाफ थे. इस कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाए गए.
जुत्शी के बयान को बताया झूठा
जेएनयू प्रशासन ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि जेएनयू के शारीरिक तौर पर अशक्त छात्रों के लिए नई खरीदी गई बस के रास्ते पर चर्चा के लिए नौ फरवरी को रजिस्ट्रार ने जेएनयू छात्र संघ के तीन प्रतिनिधियों कन्हैया कुमार, रामा नागा और एबीवीपी के सौरभ शर्मा से मुलाकात की थी. जुत्शी ने ऐसा ही बयान यूनिवर्सिटी की ओर से गठित समिति के सामने दिया था.
छात्र संघ के पदाधिकारी आपस में भी नहीं मिले
छात्र संघ ने दावा किया कि जुत्शी का बयान गलत है और ऐसी कोई मुलाकात हुई ही नहीं थी. जेएनयू छात्र संघ की उपाध्यक्ष शहला राशिद शोरा ने एक बयान में कहा कि हम जेएनयू के रजिस्ट्रार की ओर से दिए गए गलत बयानों की निंदा करना चाहते हैं. मैंने जेएनयू छात्र संघ के अन्य पदाधिकारियों से पड़ताल की है. जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष और महासचिव की ऐसी कोई मुलाकात नौ फरवरी को नहीं हुई थी, जैसा कि उन्होंने अपने बयानों में बताया है. अन्य पदाधिकारियों ने एक-दूसरे से भी मुलाकात नहीं की थी, एक साथ जाकर रजिस्ट्रार से मिलने की बात तो छोड़ ही दें.
छात्र संघ ने बुलाई परिषद की बैठक
इस बीच, जेएनयू छात्र संघ ने परिषद की एक बैठक बुलाई है. इसमें हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में खुदकुशी कर लेने वाले दलित शोधार्थी रोहित वेमुला को इंसाफ दिलाने की लड़ाई, जेएनयू छात्र संघ के कार्यालय में दिवंगत कवि विद्रोही की प्रतिमा लगाने और विद्रोही भवन के निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
एबीवीपी ने किया बैठक बुलाने का विरोध
जेएनयू छात्र संघ में एबीवीपी के एकमात्र प्रतिनिधि के तौर पर शामिल संयुक्त सचिव सौरभ शर्मा ने कहा कि महासचिव रामा नागा को परिषद की बैठक बुलाने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि वह बेहद गंभीर आरोपों का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा कि एबीवीपी कन्हैया, नागा और शहला के इस्तीफे की मांग कर रही है.