जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एम जगदीश कुमार ने कर्नाटक यूनिवर्सिटी का दौरा रद्द कर दिया है. जेएनयू के वीसी को कर्नाटक यूनिवर्सिटी ने कॉन्वोकेशन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया था.
जगदीश कुमार ने कॉन्वोकेशन के कार्यक्रम को स्थगित करने के लिए कहा है. क्योंकि खुफिया सूत्रों के हवाले से उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ छात्र जेएनयू में जारी तनाव को लेकर उनका घेराव और विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. जिसकी वजह से उन्होंने ये दौरा रद्द किया है.
गौरतलब है कि डीयू के रामजस कॉलेज में जेएनयू के छात्र उमर खालिद को लेक्चर देने से रोके जाने के बाद जो विवाद पैदा हुआ था उसके बाद हाल ही में देश की प्रतिष्ठित जामिया यूनिवर्सिटी में बीजेपी नेता शाजिया इल्मी को बोलने से रोके जाने का मामला भी सामने आया था.