सुनने में यह बात अजीब लग सकती है लेकिन ब्रिटेन में एक व्यक्ति को सिर्फ अपने मोटापे के कारण नौकरी से हाथ धोना पड़ा.
51 वर्षीय बैरी फोवर्स की उसकी बीमा कंपनी ने छंटनी कर दी जिसमें वह काम करता था. कंपनी को चिंता थी कि बैरी इतना मोटा है कि यदि वह अपने सहकर्मियों पर गिर गया तो वे घायल हो जाएंगे. ब्रिटिश दैनिक डेली एक्सप्रेस ने यह रिपोर्ट दी है.
किसी जमाने में बैरी 290 पाउंड प्रति सप्ताह कमाता था लेकिन नौकरी गंवाने के बाद अब उसे 21. 65 पाउंड प्रति सप्ताह के बेरोजगारी भत्ते से गुजारा करना पड़ रहा है.
वह इलैक्ट्रिकल पावर आउटपुट की जांच में काम आने वाले उपकरण बनाने वाली कंपनी क्रिस्टीची में काम करता था. उसने बताया‘‘मुझे जमीन से एक मीटर उंचे प्लेटफार्म पर चढ़कर उपकरणों को लगाना पड़ता था. मालिकों को आशंका थी कि मधुमेह के चलते मुझे दिल का दौरा पड़ सकता है.
बीमा कंपनी ने कहा कि मेरा वजन न केवल मेरे लिए बल्कि उन दूसरे लोगों के लिए भी खतरा हो सकता है जिन पर मैं गिरूंगा.’’ अपनी पत्नी और 29 वर्षीय बेरोजगार बेटे के साथ रह रहे बैरी को 30 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ा था और उसे डाक्टरों ने चेतावनी दी है कि दूसरा दौरा उनकी जान ले लेगा.