नाबालिग से यौन शोषण के आरोपी आसाराम की दो मांगों पर आज जोधपुर कोर्ट में सुनवाई होगी. एक मांग है कि आसाराम खुद से जुड़ी खबरों पर प्रतिबंध चाहते हैं और दूसरी मांग है अपने इलाज के लिए एक महिला वैद्य को जेल में आने की इजाजत.
आसाराम की वैद्य का नाम नीता है. वह भगवा वस्त्र पहनती हैं. आसाराम और इनका दावा है कि वह लंबे समय से आसाराम की 'त्रिनाड़ी शूल' नाम की बीमारी का इलाज कर रही हैं.
आसाराम ने जोधपुर अदालत को अपनी अर्जी में लिखा है, 'मुझे कई बरसों से त्रिनाड़ी शूल नाम की गंभीर बीमारी है. लंबे वक्त से इसका इलाज नीता वैद्य कर रही हैं. अब जेल में भी यह इजाजत दी जाए कि वो आकर मेरा इलाज करें. इसके लिए 2 घंटे लगते हैं. उन्हें इतना वक्त रुकने की भी इजाजत दी जाए.'
नीता वैद्य ने कोर्ट को आसाराम की बीमारी से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए हैं. नीता की मानें तो आसाराम की बीमारी इतनी बड़ी है कि उन्हें हमेशा ही एक वैद्य की जरूरत है और इसीलिए नीता वैद्य उस दिन ही जोधपुर आ गई थी, जिस दिन आसाराम को पकड़कर लाया गया था.
पहली रात आसाराम को पुलिस गेस्ट हाउस में खाना भी नीता ने ही भिजवाया था. आसाराम की गिरफ्तारी की रात से ही नीता ज्यादातर वक्त जोधपुर में ही रह रही हैं.
हालांकि आसाराम की बीमारी जानने के लिए गठित मेडिकल बोर्ड का कहना है कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी नहीं है.