scorecardresearch
 

आज हवालात में बीतेगी आसाराम की रात, पौरुष की जांच कराने की भी तैयारी!

काफी लुका-छिपी के बाद आसाराम अब पुलिस के शिकंजे में हैं. पुलिस पूछताछ कर रही है और गिरफ्तारी के बाद आसाराम के तेवर नरम पड़ गए हैं. वे अब पुलिस की जांच और पूछताछ में सहयोग भी कर रहे हैं. जोधपुर अदालत ने आसाराम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि पुलिस ने दो दिन की हिरासत मांगी थी.

Advertisement
X
बीजू जॉर्ज जोसफ, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर
बीजू जॉर्ज जोसफ, पुलिस कमिश्नर, जोधपुर

काफी लुका-छिपी के बाद आसाराम अब पुलिस के शिकंजे में हैं. पुलिस ने आसाराम से 15 मिनट तक उस कमरे में पूछताछ की, जहां वारदात होने का आरोप लगाया गया था. जोधपुर अदालत ने आसाराम को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है, ऐसे में उन्हें आज रात हवालात में ही बितानी होगी.

Advertisement

इसके पहले जोधपुर पुलिस ने मंडौर स्थित राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबलरी बटालियन कैम्पस में उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की. सूत्रों से जानकारी मिली है कि अब उनकी पौरुष (मर्दानगी) की जांच करने की तैयारी की जा रही है.

रविवार शाम को जोधपुर के पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि आसाराम अब पूछताछ में सहयोग कर रहे हैं. वे खा-पी भी रहे हैं. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आसाराम की तबीयत बिलकुल ठीक है, यह मेडिकल जांच के बाद साफ हो गया है.

पढ़ें: आखिर संत क्यों हैं आसाराम?

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जांच पूरी करने के लिए उन्हें आसाराम को और हिरासत में रखना होगा, इसलिए अदालत से दो दिन की हिरासत मांगी है. हालांकि जोधपुर जिला अदालत ने आसाराम को एक ही दिन की हिरासत पर भेजा. बीजू जोसफ ने कहा कि आसाराम ने अभी तक सभी आरोपों से इनकार करते हुए खुद को बेकसूर बताया है. हालांकि जांच चल रही है और इसके बाद चार्जशीट फाइल करते समय कानूनी धाराओं का ध्यान रखा जाएगा.

Advertisement

Video: स्वांग रचने में माहिर हैं आसाराम

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जोधपुर में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से चौबंद है. किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. गौरतलब है कि शनिवार और रविवार को आसाराम के समर्थकों ने पुलिस से उलझने की कोशिश की थी.

पढ़ें: आसाराम बोले, जेल ना भेजो, अपवित्र हो जाऊंगा

आसाराम को शनिवार देर रात इंदौर से गिरफ्तार करने के बाद विमान से दिल्ली लाया गया और फिर दिल्ली से जोधपुर भी उन्हें हवाई रास्ते से ही लाया गया. आसाराम दोपहर करीब 12:15 बजे जोधपुर पहुंचे.

पढ़ें: आसाराम की गिरफ्तारी से जगी इंसाफ की आस

रविवार को ही पुलिस आसाराम को लेकर मौका-ए-वारदात पर गई. वहां उनसे पूछताछ की गई. सूत्रों की मानें तो आसाराम ने कहा कि उन्होंने लड़की के साथ कुछ नहीं किया, बल्कि कुटिया में ले जाकर उसे प्रवचन दिया और दूध भी पिलाया. जोधपुर में 40 मिनट घुमाने के बाद उन्हें आरएसी गेस्ट हाउस ले जाया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement