scorecardresearch
 

अहमदाबाद में जॉन केरी ने बदले तीन होटल

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की हालिया भारत यात्रा के दौरान सुरक्षा के असामान्य मानकों का पालन किया गया. केरी के लिए गुजरात पुलिस और अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर बेहद चालाक रणनीति बनाई. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, केरी के लिए अहमदाबाद के तीन होटलों में कमरे बुक किए गए.

Advertisement
X

अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी की हालिया भारत यात्रा के दौरान सुरक्षा के असामान्य मानकों का पालन किया गया. केरी के लिए गुजरात पुलिस और अमेरिका की सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर बेहद चालाक रणनीति बनाई. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी खबर के मुताबिक, केरी के लिए अहमदाबाद के तीन होटलों में कमरे बुक किए गए.

Advertisement

अहमदाबाद पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि सिर्फ केरी की निजी सुरक्षा में लगे जवान जानते थे कि वह किस होटल में नाश्ता करेंगे, किसमें लंच करेंगे और कहां सोएंगे. यहां तक कि आखिरी वक्त तक होटल स्टाफ को भी इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के लिए भी सुरक्षा की यही नीति अपनाई गई.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'खुफिया एजेंसियों ने देश में आतंकी हमले की आशंका जताई थी, इसके बाद देश में हाई अलर्ट था. इसलिए अमेरिकी सुरक्षा अधिकारियों से बातचीत के बाद तीन होटल बुक कराने की नीति तय की गई.'

हाल ही में जॉन केरी 'वाइब्रेंट गुजरात सम्मिट' के लिए भारत पहुंचे थे. उनके और दूसरे अहम मेहमानों के लिए पुलिस ने करीब 20 बुलेटप्रूफ कारों का इंतजाम किया था.

Advertisement
Advertisement