अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने अपनी नई भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज को बधाई दी है. दोनों नेताओं ने फोन पर बात की और आपसी संबंधों को मजबूत करने की बात कही.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने गुरुवार को बताया, 'अमेरिकी विदेश मंत्री ने बुधवार रात विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को फोन किया. उन्होंने सुषमा और उनकी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी-भाजपा) को चुनाव में जीत के लिए बधाई दी.' अकबरुद्दीन ने कहा कि यह सुषमा को बधाई देने के लिए किया गया पहला फोन कॉल था. गुरुवार को और भी फोन आने की उम्मीद है.
अकबरुद्दीन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी लिखा कि दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के रिश्तों को नए सिरे से मजबूत बनाने की बात की. उन्होंने लिखा, 'सुषमा स्वराज और जॉन केरी ने पहली बातचीत में दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहभागिता को नई ऊर्जा देने पर चर्चा की.'