भारतीय बाजार की अहमियत पर बल देते हुए अमेरिकी पत्रिका बिजनेस वीक ने यह सुझाव दिया है कि रिलायंस इंडस्टीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलकणि साफ्टवेयर क्षेत्र की अग्रणी कंपनी एप्पल के बोर्ड में शामिल होने चाहिए.
महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं नीलकणि और मुकेश
पत्रिका में कहा गया है कि भारतीय बाजार को समझने वाला व्यक्ति एप्पल के बोर्ड में गाइड की भूमिका निभा सकता है. इसमें इंफोसिस के पूर्व सह अध्यक्ष नंदन नीलकणि या रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी हो सकते हैं. नीलकणि हाल ही में भारत के राष्ट्रीय विशेष पहचान प्राधिकरण के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं और उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है. इंटरनेट सर्च इंजिन गूगल के मुख्य कार्याधिकारी एरिक सिम्ट इस महीने एप्पल बोर्ड को छोड़ दिया और वह दिसंबर 2006 से साफ्टवेयर कंपनी के निदेशक थे.
अगले दशक चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा
बिजनेस वीक ने कहा कि सिम्ट बोर्ड छोड़ चुके हैं और कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी टीम कूक कंपनी के अगले निदेशक हो सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले दशक में कंपनी को चुनौतियों को सामना करना पड़ेगा. ऐसे में कंपनी को नये जोश वाले लोगों को बोर्ड में शामिल करने की जरूरत है.