कांग्रेस की 'किसान-मजदूर रैली' हिट रही या फ्लॉप यह तो नहीं पता लेकिन ट्विटर पर राहुल गांधी जरूर हिट रहे. रैली की शुरुआत से लेकर अंत तक सोशल मीडिया के इस फ्लेटफॉर्म पर राहुल छाए रहे. रैली से पहले और दौरान समर्थकों ने राहुल गांधी के पक्ष में माहौल बनाए रखा पर रैली खत्म होते ही कांग्रेस उपाध्यक्ष को लेकर चुटकुले पोस्ट किए जाने लगे.
ट्विटर पर लोगों ने #PappuFarce का इस्तेमाल कर खूब ट्वीट किए, जिसके चलते यह कुछ समय के लिए टॉप ट्रेंड भी रहा. ट्विटर पर शुरू हुए इस वार की शुरुआत तो राहुल के समर्थन में हुई लेकिन रैली खत्म होते-होते इसका रुख बदल गया.
लोगों ने न सिर्फ राहुल की चुटकी ली बल्कि सोनिया गांधी समेत दूसरे कांग्रेसियों पर भी तंज कसे. किसी ने छोटा भीम को याद किया तो कोई पोगो चैनल के बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए दिखा.
आपको पढ़ाते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट-
#PappuFarce https://t.co/ZdRSsGgrYM
— Parin Thakkar (@parinthakkar1) April 19, 2015
Can anyone see TL @JhaSanjay ! I m planning 2 send all old shoes with rotten eggs 2 this moron !
#ZameenLooteriCongress #PappuFarce
— Dr Jwala Gurunath (@DrJwalaG) April 19, 2015
जिस दिन पप्पू की किस्मत का सिक्का उछलेगा याद रखना दुनिया वालो छोटा भीम पोगो पर ही नहीं सारे न्यूज़ चैनल्स पर दिखाया जायेगा
#PappuFarce
— बालक (@arvindrock09) April 19, 2015
#KisanRally Rahul Gandhi has already been launched so many times , only thing remaining is to launch him into Space #PappuFarce #PappuRally
— YesWeCan (@TewariAlok) April 19, 2015
राहुल गांधी: आप लोग इतनी धुप में भी मेरी रैली में आये।
जनता: घर पर बिजली नहीं थी तो सोचा कार्टून नेटवक लाइव देख ले।
#PappuFarce
— Rohtash Churnia (@rohtash_12) April 19, 2015
"@Kaalateetham: Check the speech of pappu, doesn't even know the gender of Anthony adressed him as Shrimati Antony ji #PappuFarce"
— bheru singh (@bherusingh1) April 19, 2015
Now that Pappu has returned just before Bihar Elections, bjp should win the elections comfortably #PappuFarce
— Being Political (@tanay2110) April 19, 2015
#PappuFarce clarification :- when Cong claimed 2lakh ppl in Pappu rally, they included 1.95 lakh POGO viewers also :-)
— Sangh Parivar (@SanghParivarOrg) April 19, 2015
Sonia Gandhi have ordered this Book from @Flipkart after todays #PappuFarce pic.twitter.com/NDWFZJq6Aq
— Rishi Bagree (@rishibagree) April 19, 2015
राहुल गाँधी की रैली में आने वाले किसान इतने गरीब थे कि, अपने अपने एंड्रॉएड फ़ोन और आईफोन से उसकी वीडियो बना रहे थे। #PappuFarce
— ROFL UPWallah (@UPWallah) April 19, 2015