scorecardresearch
 

किसान रैली के बाद ट्विटर पर छाए राहुल गांधी, खूब उड़ा मजाक

कांग्रेस की 'किसान-मजदूर रैली' हिट रही या फ्लॉप यह तो नहीं पता लेकिन ट्विटर पर राहुल गांधी जरूर हिट रहे.

Advertisement
X
राहुल गांधी (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस की 'किसान-मजदूर रैली' हिट रही या फ्लॉप यह तो नहीं पता लेकिन ट्विटर पर राहुल गांधी जरूर हिट रहे. रैली की शुरुआत से लेकर अंत तक सोशल मीडिया के इस फ्लेटफॉर्म पर राहुल छाए रहे. रैली से पहले और दौरान समर्थकों ने राहुल गांधी के पक्ष में माहौल बनाए रखा पर रैली खत्म होते ही कांग्रेस उपाध्यक्ष को लेकर चुटकुले पोस्ट किए जाने लगे.

Advertisement

ट्विटर पर लोगों ने #PappuFarce का इस्तेमाल कर खूब ट्वीट किए, जिसके चलते यह कुछ समय के लिए टॉप ट्रेंड भी रहा. ट्विटर पर शुरू हुए इस वार की शुरुआत तो राहुल के समर्थन में हुई लेकिन रैली खत्म होते-होते इसका रुख बदल गया.

लोगों ने न सिर्फ राहुल की चुटकी ली बल्कि सोनिया गांधी समेत दूसरे कांग्रेसियों पर भी तंज कसे. किसी ने छोटा भीम को याद किया तो कोई पोगो चैनल के बहाने राहुल गांधी पर निशाना साधते  हुए दिखा.

आपको पढ़ाते हैं ऐसे ही कुछ मजेदार ट्वीट-

 

 

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

Advertisement
Advertisement