नोएडा के सबसे पॉश इलाके सेक्टर-18 की जेओपी प्लाजा बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. आग से इसी बिल्डिंग में स्थित जम्मू एंड कश्मीर बैंक को भी नुकसान पहुंचा है. पूरे नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया जा सका है.
आग जेओपी प्लाजा के पहले तल पर बीएलसीसी के ऑफिस में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. हालांकि आग की सूचना मिलते ही दमकल की दर्जनों गाड़िया मौके पर पहुंच गईं. दमकल के जवानों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर तुरंत काबू नहीं पाया जा सका.
देखते ही देखते आग दूसरी मंजिल पर भी पहुंच गई. दूसरी मंजिल पर जम्मू एंड कश्मीर बैंक भी है, जिसे पुलिस अधिकारियों ने खाली करा दिया. बाद में दमकल की कुछ और गाड़िया मौके पर आईं.
कॉम्प्लेक्स के अंदर दमकल के जवानों के जाने के लिए रास्ता काफी संकरा था, जिससे आग बुझाने में काफी परेशानी आई. अंदर जाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई, जिससे दुकान और ऑफिस को तोड़कर रास्ता बनाया गया. आग ने एक दर्जन से ज्यादा ऑफिस और दुकानों को अपनी आगोश में ले लिया. दमकल के अधिकारी अब इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि इस प्लाजा में कहीं नियमों की अनदेखी तो नहीं हुई है.