scorecardresearch
 

जोरू की कमाई खाने वाले पुरुष होते हैं धोखेबाज

पत्नी की कमाई पर आर्थिक रूप से निर्भर रहने वाले पति उन्हें ज्यादा धोखा दे सकते हैं. यह खुलासा एक नये अध्ययन में किया गया है. वहीं पुरुषों पर निर्भर रहने वाली महिलाओं के संबंध में परिणाम बिल्कुल उलट हैं.

Advertisement
X

पत्नी की कमाई पर आर्थिक रूप से निर्भर रहने वाले पति उन्हें ज्यादा धोखा दे सकते हैं. यह खुलासा एक नये अध्ययन में किया गया है. वहीं पुरुषों पर निर्भर रहने वाली महिलाओं के संबंध में परिणाम बिल्कुल उलट हैं.

Advertisement

इस अनुसंधान का निष्कर्ष पत्र हाल में अटलांटा में अमेरिकन सोशियोलाजिकल एसोसिएशन की 105वीं वाषिर्क आम बैठक में पेश किया गया. इस अनुसंधान के दौरान आय में असमानता और बेवफाई के बीच संबंध का पता लगाने का प्रयास किया गया. इसके निष्कर्ष के अनुसार पति जब वित्तीय मदद के लिए अपने साझेदारों पर निर्भर होते हैं तो वे अपनी लैंगिक पहचान स्थापित करने की ताक में रहते हैं परिणामस्वरूप यह धोखे के रूप में सामने आता है.

मुख्य अनुसंधानकर्ता क्रिस्टीन मंस ने कहा, ‘लेकिन महिलाओं में आर्थिक निर्भरता ठीक इसके प्रतिकूल प्रभाव वाली होती है. वे अपने पुरुष साझेदारों पर जितना अधिक निर्भर होते हैं विवाहेतर संबंधों में लिप्त होने की उनकी आशंका कम होती जाती है.’ मंस कार्नेल विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में डाक्टरेट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement