राजधानी में रोड रेज जैसे रोज की बात हो गई है. शुक्रवार की रात एक प्राइवेट न्यूज चैनल में काम करने वाला पत्रकार इसका शिकार हो गया. आशीष नाम का ये पत्रकार ग्रेटर कैलाश के अपने ऑफ़िस से बाइक पर घर के लिए रवाना हुआ था.
लेकिन पंजाबी बाग क्लब रोड पर ग़लत साइड से आ रही एक फ़ोर्ड आइकन उनकी बाइक से टकरा गई. जब आशीष ने कार सवार से ठीक से चलाने को कहा तो कार में मौजूद दोनों लोग गाड़ी से उतर आए. उन्होंने आशीष को उसके हैलमेट से ही मारना शुरू कर दिया. आशीष की बाइक भी तोड़ दी. पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पीसीआर भी मौक़े पर देरी से पहुंची. कार का नंबर पुलिस को दे दिया गया है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई पकड़ा नहीं जा सका है.