scorecardresearch
 

Tractor Rally: किसान प्रदर्शन के दौरान ITO पर पत्रकारों को बनाया निशाना

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगह किसान और पुलिस के बीच झड़पें हुईं. इस बीच दिल्ली के बीचोबीच स्थित आईटीओ पहुंचे किसानों की पुलिस से झड़प हो गई. मीडिया कर्मियों का कैमरा और माइक छीनने का भी प्रयास किया गया. 

Advertisement
X
 प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ा. (फोटो: PTI)
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ा. (फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हंगामा
  • लाल किला परिसर में दाखिल हुए किसान
  • आईटीओ पर पुलिस किसानों के बीच टकराव  

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगह किसान और पुलिस के बीच झड़पें हुईं. इस बीच दिल्ली के बीचोबीच स्थित आईटीओ पहुंचे किसानों की पुलिस से झड़प हो गई. इस बीच मीडिया कर्मियों का कैमरा और माइक छीनने का भी प्रयास किया गया. कृषि कानून के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन आज उग्र दिखाई दिया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में किसानों द्वारा निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगह पुलिस और किसानों के बीच टकराव हुआ.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV   

दिल्ली पुलिस ने कुछ अहम शर्तों के साथ किसानों को ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थी, लेकिन मंगलवार की सुबह जब किसान ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की सीमाओं पर पहुंचे, तो सारे नियम टूटते नजर आये. बेरीके​डिंग तोड़ने और पुलिस से टकराव की सूचना सुबह से ही मिलनी शुरू हो गईं.  वहीं किसानों के मार्च का रुख जब लाल किले की ओर हुआ, तो पुलिस के पसीने छूट गये. दिल्ली पुलिस की किसानों को रोकने की हर कोशिश नाकाम रही. आईटीओ पर बवाल के बीच कई किसान लाल किले पर पहुंच गए हैं. इस दौरान पुलिस से टकराव भी हुआ. किसानों का आरोप था कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े. आईटीओ पर इस बीच एक अन्य घटना भी हुई, जिसमें किसान प्रदर्शन के दौरान मीडिया कर्मियों का माइक और कैमरा छीनने का भी प्रयास किया गया. 

Advertisement

बता दें कि दिल्ली के आईटीओ पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर संघर्ष हुआ है. दिल्ली पुलिस के साथ रैपिड एक्शन फोर्स ने भी मोर्चा संभाला. आईटीओ के पास पूरे चौक पर सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर यहां खड़े हो गये. इस दौरान डीटीसी की एक बस को भी नुकसान पहुंचाया गया है. किसान लाल किले की ओर रुख करने की जिद पर अड़े हुए थे. पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर मामला उग्र हो गया. 

ये भी पढ़ें 

 

Advertisement
Advertisement