scorecardresearch
 

अमरनाथ गुफा के लिए यात्रा रोकी गई

बालताल में फंसे 15 हजार श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए जम्मू आधार शिविर से आज अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है.

Advertisement
X

बालताल में फंसे 15 हजार श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए जम्मू आधार शिविर से आज अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है.

लाखों श्रद्धालुओं को है दर्शन का इंतजार
जम्मू में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यहां से बालताल जाने के लिए किसी जत्थे को इजाजत नहीं दी गई है. 2700 से भी ज्यादा तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर में यात्रा फिर से शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए विशेष इंतजाम
जम्मू कश्मीर की सरकार और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने जम्मू के भगवती नगर में पहलगाम में नुनवान में और बालताल में तीन आधार शिविर बनाएं हैं जहां श्रद्धालुओं के ठहरने के इंतजाम किए गए हैं. जम्मू के आधार शिविर में एक साथ 20 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री ठहर सकते हैं जबकि बालताल और नुनवान में यह क्षमता पांच हजार से ज्यादा की है. अभी तक तकरीबन 70 हजार श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement