वर्ष 2010 के पहले तक जगत प्रसाद नड्डा यानी जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश की राजनीति तक सीमित थे. तब वह प्रेम कुमार धूमल सरकार में वन मंत्री थे. कुछ वजहों से मुख्यमंत्री धूमल के साथ मतभेद बढ़ने पर 2010 में उन्हें वन मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. मगर, उनकी संगठन क्षमता को तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी अच्छी तरह से पहचानते थे. लिहाजा, नितिन गडकरी ने जेपी नड्डा को दिल्ली बुलाकर बड़ा ब्रेक दिया. यह ब्रेक था बीजेपी में राष्ट्रीय महामंत्री बनने का. इसी के साथ जेपी नड्डा की राज्य से राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री हुई.
एक बार दिल्ली पहुंचने के बाद नड्डा ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. परदे के पीछे रहकर संगठन और इलेक्शन कैंपेनिंग को धार देने की क्षमता से उन्होंने राष्ट्रीय संगठन में भी अपनी धाक जमा दी. बीजेपी सूत्र बताते हैं कि यही वजह रही कि आगे जब राजनाथ सिंह अध्यक्ष बने तो उन्होंने भी अपनी टीम में उनको उतना ही तवज्जो दिया, जितना गडकरी देते रहे. अब जेपी नड्डा को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया है. माना जा रहा है कि वह संगठन चुनाव के बाद वह नए साल में पूर्णकालिक अध्यक्ष बन सकते हैं. फिलहाल, हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र जैसे तीन राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों तक संसदीय दल ने अमित शाह को ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए रखने का फैसला किया है.
कई राज्यों में खिला चुके कमल
2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त जेपी नड्डा ने बीजेपी मुख्यालय से पूरे देश में पार्टी की चुनाव कैंपेनिंग की मॉनिटरिंग की थी. उस वक्त उनका काम कैंपेनिंग में जुटी विभिन्न समितियों से लेकर नेताओं की रैलियों आदि के समन्वय का था. सपा-बसपा गठबंधन के चलते यूपी का लोकसभा चुनाव बेहद अहम और कठिन हो चला था. पार्टी ने जनवरी, 2019 में उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाकर भेजा. शाह ने गठबंधन की काट के लिए 50 प्रतिशत वोट शेयर का टारगेट तय किया था. जेपी नड्डा ने अपनी रणनीतियों के दम पर 49 फीसद से अधिक वोट शेयर पार्टी के लिए जुटाने में सफल रहे. नतीजा रहा कि बीजेपी और सहयोगी अपना दल ने कुल मिलाकर 64 सीटें जीतीं. जबकि गठबंधन सिर्फ 15 सीटें ही जीत पाया. यूं तो वह अब तक नौ राज्यों के प्रभारी और चुनाव प्रभारी रह चुके हैं. मगर इसमें हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में वह प्रभारी रहते जीत दिला चुके हैं.
एबीवीपी से शुरू हुआ सफर
2 दिसंबर 1960 को पटना में जन्मे नड्डा पटना विश्वविद्यालय से शुरुआती पढ़ाई की. बाद में राजनीति विज्ञान और एलएलबी की पढ़ाई शिमला विश्वविद्यालय से की. उनके पिता नारायण लाल नड्डा, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति थे, इसलिए नड्डा का कुछ समय पटना में बीता. 1978 में एबीवीपी से जुड़कर छात्र राजनीति शुरू की. इसके बाद 1991 से 1994 के बीच भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे. उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा भी 1988 से 1999 तक एबीवीपी की राष्ट्रीय महासचिव रहीं. 2014 में मोदी सरकार में मंत्री बनने से पहले वह नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह के अध्यक्ष रहते पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रहे. 2012 और 2018 में बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजा.
पहली बार 1993 में बिलासपुर(सदर) सीट से विधायक बने. फिर दोबारा जीते तो 1998 में स्वास्थ्य मंत्री बने. 2003 में हारे, मगर 2007 मे फिर जीते और राज्य सरकार में मंत्री बने. नड्डा, 31 साल की उम्र में ही जेपी नड्डा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए. पिछली मोदी सरकार में जेपी नड्डा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहे. इससे पहले उन्हें वन, पर्यावरण, विज्ञान और तकनीकी मंत्री बनाया गया था. दरअसल, इस बार मोदी सरकार 2.0 में जेपी नड्डा का नाम मंत्रियों की सूची में नहीं रहा, तब से ही उनके पार्टी अध्यक्ष बनने की अटकलें लगतीं रहीं. अब जाकर पार्टी ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है.