scorecardresearch
 

घायल व्यक्ति के लिए नड्डा ने रोका अपना काफिला, एंबुलेंस बुलाकर बढ़े आगे

केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को एक शानदार उदाहरण पेश किया. जेपी नड्डा ने अपना काफिला रोककर हादसा पीड़ित के लिए एंबुलेंस बुलवाई, और फिर आगे बढ़े.

Advertisement
X
फोटो साभार - ट्विटर
फोटो साभार - ट्विटर

Advertisement

केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने मंगलवार को एक शानदार उदाहरण पेश किया. जेपी नड्डा ने अपना काफिला रोककर हादसा पीड़ित के लिए एंबुलेंस बुलवाई, और फिर आगे बढ़े.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्वास्थ्य मंत्री पार्टी की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए कांगड़ा हवाई अड्डे से पालमपुर जा रहे थे जब उन्होंने सड़क के किनारे एक व्यक्ति को पड़ा देखा. उन्होंने तत्काल अपना काफिला रोककर एंबुलेंस बुलायी. वह एंबुलेंस आने तक वहीं रुके रहे. घायल व्यक्ति को इसके बाद कांगड़ा के आर पी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया.

इसके कुछ मिनट बाद जब मंत्री पालमपुर के लिए निकले तो उनके स्वागत के लिए घग्गर इलाके के पास जमा हुई भीड़ के कारण एक दूसरा एंबुलेंस का रास्ता अवरूद्ध हो गया. मंत्री ने एंबुलेंस का हूटर सुनते ही तत्काल अपनी कार रोकी और समर्थकों से एंबुलेंस को रास्ता देने को कहा.

Advertisement

गौरतलब है कि अगर खुद देश के स्वास्थ्य मंत्री खुद ऐसा उदाहरण पेश करें, तो लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

Advertisement
Advertisement