scorecardresearch
 

न्‍यायाधीश पर महिला से बदसलूकी करने का आरोप

उड़ीसा पुलिस ने रेलगाड़ी में एक महिला से कथित बदसलूकी के आरोप में एक न्‍यायाधीश के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X

उड़ीसा पुलिस ने रेलगाड़ी में एक महिला से कथित बदसलूकी के आरोप में एक न्‍यायाधीश के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

उक्‍त महिला ने उड़ीसा के नबरगपुर के मुख्‍य न्‍यायिक दंडाधिकारी सातनु राजगुरु पर आरोप लगाया है कि उन्‍होंने हीराखंड एक्‍सप्रेस में उसके साथ अभद्र व्‍यवहार किया.

महिला ने कहा है कि रेलगाड़ी जैसे ही रायगढ़ स्‍टेशन से आगे निकली वैसे ही न्‍यायाधीश ने उनके साथ अभद्र व्‍यवहार प्रारंभ कर दिया.

भुवनेश्‍वर रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी बशीधर राउत ने बताया कि न्‍यायाधीश के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की 354 धारा और 294 के अधीन मामला दर्ज किया गया है. दूसरी ओर न्‍यायाधीश ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement