scorecardresearch
 

जज लोया के बेटे अनुज लोया बोले, पिता की मौत संदिग्ध नहीं, हमें परेशान न करें

अनुज ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस समय मेरे पिता की मौत हुई थी, मैं 17 साल का था. वह वक्त पूरे परिवार के लिए बेहद तकलीफदेह था. मेरे पिता की मौत संदिग्ध नहीं थी. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी. इस मामले की जांच का फैसला हम नहीं करेंगे. हमें किसी पर शक नहीं है.

Advertisement
X
जज बीएच लोया के बेटे अनुज लोया
जज बीएच लोया के बेटे अनुज लोया

Advertisement

सीबीआई के जज बीएच लोया की मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है. आज बीएच लोया के बेटे अनुज लोया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनके पिता की मौत संदिग्ध नहीं थी. हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई थी. उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों से मेरे परिवार को परेशान किया जा रहा है. हम पहले से ही बेहद दुखी हैं. बीते कुछ दिनों से ये परेशानी और बढ़ गई है. कृपया हमें परेशान न करें.

बेटे ने कहा- हमें किसी पर शक नहीं

अनुज ने कहा कि जिस समय मेरे पिता की मौत हुई थी, मैं 17 साल का था. वह वक्त पूरे परिवार के लिए बेहद तकलीफदेह था. मेरे पिता की मौत संदिग्ध नहीं थी. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई थी. इस मामले की जांच का फैसला हम नहीं करेंगे. हमें किसी पर शक नहीं है.

Advertisement

अनुज के साथ बैठे उनके परिवार के वकील अमित नाइक ने कहा कि जज लोया की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इस पर कोई विवाद न करे.

लातूर में रह रहे दादा को किया जा रहा परेशान

जज लोया के परिवार के पारिवारिक मित्र रिटायर्ड जज केबी काटके ने कहा कि अनुज के दादा लातूर के एक गांव में रहते हैं, जिन्हें सवाल पूछ-पूछकर बार-बार सताया जा रहा है. परिवार में किसी को भी कोई शिकायत नहीं है. लेकिन बार-बार सवाल पूछकर सताया जा रहा है. परिवार को कोई भी शक नहीं है.

चार जजों ने भी किया था जिक्र, राहुल ने भी उठाए थे सवाल

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के चार जजों जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस मदन लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने भी जज लोया की मौत पर सवाल खड़े किए थे. बाद में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर कहा था, 'सुप्रीम कोर्ट के जजों ने जो सवाल उठाए हैं, वो बेहद जरूरी हैं. इनको ध्यान से देखा जाना चाहिए और इसको सुलझाया जाना चाहिए. जजों ने सीबीआई जज लोया की मौत का मामला उठाया है, जिसकी शीर्ष स्तरीय जांच होनी चाहिए. जो हमारा लीगल सिस्टम है, उस पर हम सब और पूरा हिंदुस्तान भरोसा करता है.'

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने जांच की मांग की थी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी कहा था कि शोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले के सीबीआई जज लोया की मौत के मामले में जांच होनी चाहिए. ठाकरे ने कहा कि अगर कुछ गलत नहीं है तो किसी को भी जांच-पड़ताल से क्या दिक्कत हो सकती है. सुप्रीम कोर्ट ने भी जज लोया की मौत को 'गंभीर मुद्दा’ माना है.

बता दें कि जस्टिस लोया की 1 दिसंबर, 2014 को दिल का दौरा पड़ने से नागपुर में मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी मौत को लेकर सवाल उठे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement