ओडिशा के वामपंथी उग्रवाद प्रभावित कोरापुट जिले में स्थानीय अदालत के एक न्यायाधीश को गोलियों और डेटोनेटर से भरे एक पार्सल के साथ एक चिट्ठी भी मिली है. इसे शायद माओवादियों ने भेजा है.
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यहां के उपसंभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट देबाशीष पांडा को डाक विभाग के स्पीडपोस्ट के जरिए सोमवार को यह पार्सल और चिट्ठी मिली, जिसे उन्होंने मंगलवार को खोल कर देखा.
पार्सल के साथ मिली चिट्ठी में कहा गया है कि पांडा जमानत याचिकाएं खारिज कर दिया करते हैं. चिट्ठी में उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर उन्होंने ऐसा करना बंद नहीं किया तो उन्हें प्रजा अदालत यानी माओवादियों की अदालत में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.
चिट्ठी भेजने वाले ने खुद का नाम डी कामेश्वर राव बताया है, जो पड़ोस के जिले में रायगढ़ा शहर के रानीगुड़ा फार्म का रहने वाला है.
पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने इस मामले में कहा, ‘हमें शक है कि यह किसी शरारती तत्व का काम है, जो दहशत फैलाना चाहता है. हालांकि इस मामले में जांच जारी है और पार्सल भेजने वाले का पता लगाने के लिए हमने रायगड़ा पुलिस की मदद मांगी है.