सुप्रीम कोर्ट की ओर से जस्टिस लोया की मौत के मामले की एसआईटी जांच की याचिका खारिज किए जाने के बाद केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी की ओर से एक के बाद एक शीर्ष नेताओं के बयान आ रहे हैं. कोर्ट के फैसले के बाद देश के कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केस जनहित का नहीं कांग्रेस का था.
कानून मंत्री ने कहा कि बीजेपी और बीजेपी के अध्यक्ष के खिलाफ इसको लेकर राजनीतिक लड़ाई बनाने की कोशिश की गई.
आक्रामक हुई बीजेपी
जस्टिस लोया मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी पर काफी आक्रामक हो गई है. पहले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा, फिर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए. पप्पू को अपने पाप पर ध्यान देना चाहिए.' इसके बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाने पर लिया.
उन्होंने कहा, 'यह केस जनहित का नहीं कांग्रेस हित का था. बीजेपी और बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह के अहित के लिए केस फाइल की गई थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर कलंक लगे, इसलिए इसे फाइल किया गया था. बीजेपी इसकी कड़ी निंदा करती है. राहुल गांधी की ओर से हमारे पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ आरोप लगाए गए, यह पूरा का पूरा राजनीति से प्रेरित मामला था. जनहित प्रेरित नहीं था.'
क्या कहेंगे राहुल गांधी
रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी से सवाल पूछते हुए कहा कि इस मामले में राहुल गांधी आगे बढ़कर बोल रहे थे. राष्ट्रपति के पास प्रतिनिधिमंडल लेकर गए और हमारे अध्यक्ष के खिलाफ भी आरोप लगाए. बीजेपी के खिलाफ आरोप लगाए, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है. उस पर राहुल गांधी को क्या कहना है.
फैसले के बाद आक्रामक तेवर में बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस जनता की अदालत में बार-बार हारने के बाद भी अब कोर्ट के गलियारे से राजनीति को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है कि हर किसी को कोर्ट में जाने का अधिकार है. देश आजाद है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले हमने, हमारी पार्टी, मंत्रियों, और अमित शाह ने इस मामले पर कुछ नहीं बोला, क्योंकि मामला कोर्ट में था. लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस को जवाब देना चाहिए.
जजों के मामले में टिप्पणी नहीं
उन्होंने कहा कि जनता की लड़ाई जनता के बीच लड़ी जानी चाहिए न कि कोर्ट के माध्यम से, कोर्ट की गरिमा गिरा कर. राहुल गांधी इस मुद्दे पर माफी मांगें. देश के सामने कांग्रेस पार्टी बेनकाब हो गई है.
कानून मंत्री ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट का निर्णय अंतिम होता है और मैं चार जजों के मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.'
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए. फैसले के बाद कांग्रेस ने कहा कि इस मामले में कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि जज लोया की मौत के बाद दो और साथियों की भी मौत हुई थी. इस मामले में कई तरह के आरोप सामने आए. मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. उन्होंने मामले में कई सवाल उठाए.
सुरजेवाला ने कहा कि आज का दिन काफी दुखद है, जज लोया की मौत का जांच मामला काफी गंभीर था. उन्होंने कहा कि वो सोहराबुद्दीन मामले की सुनवाई कर रहे थे, जिसमें अमित शाह का नाम आया था. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भी कई तरह के सवाल बाकी हैं.