विवादों में घिरे रहे बटला हाउस एनकाउंटर मामले पर कोर्ट का फैसला आ गया है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने कहा है कि एनकाउंटर फर्जी नहीं था. मामले में गिरफ्तार इकलौते संदिग्ध आतंकी शहजाद अहमद उर्फ पप्पू को दोषी करार दिया गया है.
इस मामले पर जैसे ही फैसला आया विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और अन्य पक्षों की प्रतिक्रिया आने लगी है.
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर पर कोर्ट के फैसले का स्वागत है. आज साबित हो गया कि यह एनकाउंटर फर्जी नहीं था.
शहजाद अहमद के दादा ने कहा कि वे अदालत के फैसले से दुखी हैं. इस फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत में अपील करेंगे.
बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि आज साबित हो गया कि यह एनकाउंटर फर्जी नहीं था. दिग्विजय सिंह और अन्य कांग्रेसी नेता इस मुद्दे पर लोगों का ध्यान भटका रहे थे. कांग्रेस इस मुद्दे पर वोट बैंक राजनीति कर रही थी. दिग्विजय सिंह को देश से माफी मांगनी चाहिए.
किरण बेदी ने ट्वीट किया, कोर्ट के इस फैसले से शांति मिली. उम्मीद करती हूं कि इसके साथ यह मामला बंद होना जाएगा.
एमसी शर्मा की पत्नी माया शर्मा ने कहा कि दोषी को सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. राजनीतिक मुद्दा बन गया था यह एनकाउंटर. आज कोर्ट में यह साबित हो गया है कि यह फर्जी नहीं था.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि बटला हाउस एनकाउंटर पर सही फैसला आया है. सरकार ने पहले भी कहा था कि यह फर्जी एनकांउटर नहीं है.