मालेगांव ब्लास्ट के सिलसिले में गिरफ्तार साध्वी प्रज्ञा की न्यायिक हिरासत 29 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है. साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट में कार्यवाही के दौरान कहा कि वो अंग्रेजी नहीं जानती है.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि अंग्रेजी नहीं जानने के कारण मुझ पर जो आरोप लगाए गए हैं उसकी भी मुझे जानकारी नहीं है. साध्वी प्रज्ञा ने कोर्ट में मुंबई एटीएस पर उत्पीड़न का भी आरोप लगाया है.