जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में देश विरोधी नारेबाजी मामले में गिरफ्तार किए गए उमर और अनिर्बान की मंगलवार को न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों की 14 दिन की और न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है.
उधर, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य की रिहाई की मांग करते हुए आज जेएनयू के छात्र संसद की तरफ मार्च कर रहे हैं. इस मार्च की अगुवाई जेएनयू छात्रसंघ के अध्यत्र कन्हैया कुमार कर रहे हैं. मार्च में कन्हैया कुमार ने कहा कि जब विश्व में तानाशाही की शुरुआत होती है तो सबसे पहले विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों को निशाना बनाया जाता है.
Posters demanding release of students Anirban Bhattacharya and Umar Khalid seen in JNU campus pic.twitter.com/YVlgai6XDi
— ANI (@ANI_news) March 15, 2016
संसद तक मार्च के दौरान कन्हैया कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया का जंडा फहराएंगे. इसपर वहां मौजूद तीन छात्रों ने आपत्ति जताई. पुलिस इन तीनों छात्रों को वहां से ले गई. इस मामले पर कन्हैया ने सरकार पर हमला किया और कहा कि आप इसलिए देश नहीं बचा पा रहे हैं क्योंकि आपको अपनी कुर्सी बचानी है.
Delhi: Two people threaten #KanhaiyaKumar during JNU Mandi House protest, detained by Police.
— ANI (@ANI_news) March 15, 2016
जेएनयू के स्टूडेंट देश विरोधी नारेबाजी के आरोपों में कन्हैया के साथ गिरफ्तार उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर के छात्रों को लेकर एडवाइजरी
वहीं, जम्मू-कश्मीर के छात्रों को लेकर गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा कि सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. मंत्रालय ने कहा कि राज्य के लोगों में यह अवधारणा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को बाहरी राज्यों में संदेह और शत्रु भाव से देखा जाता है.