scorecardresearch
 

सचान की मौत के मामले में न्यायिक जांच का फैसला

उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएमओ बी.पी. सिंह हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई.एस. सचान की जिला जेल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये जाने के मामले में न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है.

Advertisement
X
डा. वाई.एस. सचान
डा. वाई.एस. सचान

उत्तर प्रदेश सरकार ने सीएमओ बी.पी. सिंह हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वाई.एस. सचान की जिला जेल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये जाने के मामले में न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है.

Advertisement

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया, ‘राज्य सरकार ने उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सचान की जिला जेल अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है.’

महानिरीक्षक कारागार वी.के. गुप्ता ने बताया कि सचान जिला जेल अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित बाथरुम में मृत पाये गये और प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है.

उन्होंने कहा, ‘जेल अधीक्षक वी.एस. मुकुन्द और जेल के डाक्टर वी.पी. त्रिपाठी ने बताया कि सचान जेल अस्पताल के बाथरुम में मृत पाये गये.’

गुप्ता ने जेल अधीक्षक के हवाले से बताया कि जेल में बंद कैदियों की गिनती में सचान को अनुपस्थित पाये जाने के बाद जब उनकी खोजबीन शुरू हुई तो उन्हें बाथरुम में मृत पाया गया.

गुप्ता ने दोनों अधिकारियों के हवाले से कहा है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि सीएमओ सिंह हत्याकाण्ड के मामले में गिरफ्तार सचान एवं तीन अन्य अभियुक्तो को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस ने अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल कर रखा है जिस पर गुरुवार को सुनवाई होने वाली थी.

Advertisement
Advertisement