एक्ट्रेस जूही चावला के बड़े भाई बॉबी चावला का रविवार की सुबह निधन हो गया. वह पिछले करीब चार साल से कोमा में थे. वह 55 साल के थे.
सूत्रों का कहना है कि बॉबी ने मुंबई के जसलोक अस्पताल में सुबह 6:30 बजे अंतिम सांस ली. वह अप्रैल, 2010 से कोमा में थे.
जूही ने ट्विटर के जरिए कहा, ‘यह एक संपूर्ण पटकथा है. देखिए मेरे भाई ने क्या समय चुना था. उसने मुझे जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दिया. इसकी (फिल्म) रिलीज देखी और चल दिया.’ जूही और माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म ‘गुलाब गैंग’ दो दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई.
अप्रैल 2010 में गहरे आघात के बाद वह कोमा में चले गए थे. बॉबी सुपरस्टार शाहरुख खान की मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ में सीईओ रहे थे.
शाहरुख ने ट्वीट किया, ‘जब आप किसी से स्नेह करें और वह याद बन जाए तो वह याद खजाना बन जाती है. अल्लाह उनकी रूह को सुकून दे.’
माधुरी, रितेश देशमुख तथा कुछ दूसरे लोगों ने बॉबी के निधन पर दुख व्यक्त किया.दक्षिणी मुंबई के बनगंगा श्मशान घाट पर बॉबी का अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर शाहरुख, दीपिका पादुकोण, फराह खान, सुजॉय घोष, अनुभव सिन्हा, मधु तथा अन्य लोग मौजूद थे.