scorecardresearch
 

जुलाई ने धो डाला कम बारिश का अनुमान, सीजन खत्म होने तक अभी और होगी बारिश

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने जून में खराब शुरुआत के बाद जुलाई में जोरदार वापसी की है. जुलाई महीने के ज्यादातर दिनों में पूरे देश में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. अब मौसम विभाग को उम्मीद है कि बारिश इस साल भी सामान्य के स्तर तक पहुंच सकती है.

Advertisement
X
अगस्त तक पूरी हो जाएगी बारिश की कमी.(फाइल फोटो-स्काईमेट)
अगस्त तक पूरी हो जाएगी बारिश की कमी.(फाइल फोटो-स्काईमेट)

Advertisement

  • देश के दो-तिहाई हिस्सों में सामान्य या अधिक बारिश
  • अगस्त तक देश का 99% हिस्सा कवर हो जाएगा
  • बारिश की कमी 35% से घटकर 11% पर पहुंच गई

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने जून में खराब शुरुआत के बाद जुलाई में जोरदार वापसी की है. जुलाई महीने के ज्यादातर दिनों में पूरे देश में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. अब मौसम विभाग को उम्मीद है कि बारिश इस साल भी सामान्य के स्तर तक पहुंच सकती है. क्योंकि अगले पांच दिनों तक देश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है. अगर जून की बारिश को देखें तो यह सामान्य से 35 फीसदी कम थी. लेकिन जुलाई खत्म होते-होते यह कमी सिर्फ 11 फीसदी ही बची है. इससे कृषि क्षेत्र को भी फायदा होगा. फसलों की रोपाई भी पिछले साल के बराबर पहुंच गई है.

Advertisement

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार देश के दो-तिहाई हिस्सों में सामान्य या उससे अधिक बारिश हुई है. जुलाई की शुरुआत तक देश के 23 फीसदी हिस्से तक ही पर्याप्त बारिश हुई थी. लेकिन अगस्त के अंत तक 99 फीसदी हिस्से कवर हो जाएंगे. इस साल फसलों की रोपाई जुलाई की शुरुआत तक पिछले साल जुलाई महीने की तुलना में 26 फीसदी कम थी, लेकिन जुलाई अंत तक यह कमी घटकर 6.4% आ गई है. उम्मीद है कि सीजन खत्म होते-होते पिछले साल के बराबर रोपाई हो जाएगी. क्योंकि देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम अच्छी बारिश होने लायक बन रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य भारत यानी गुजरात, ओडिशा और महाराष्ट्र में अच्छी बारिश हुई है. यहां बारिश सामान्य से सिर्फ सात फीसदी कम है, जबकि उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत में 10 फीसदी का अंतर बचा है. देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में औसत से 12% कम बारिश हुई है. लेकिन, अब तक जितनी बारिश हुई है उसे सामान्य से ज्यादा माना जा रहा है.

मुंबई में टूट गया 112 साल का बारिश का रिकॉर्ड

मौसम विभाग के अनुसार जुलाई में हुई बारिश ने मुंबई, ठाणे और पुणे के 112 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मुंबई में जुलाई में 1908 से अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है जबकि ठाणे और पुणे में 1901 के बाद से सबसे ज्यादा बारिश हुई है.

Advertisement

देश के 6 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगान और नगालैंड में बुधवार और गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण वैष्णो देवी यात्रा के नए मार्ग में सुबह भूस्खलन हुआ. यात्रा पारंपरिक मार्ग पर हो रही है. हेलिकॉप्टर सेवा भी बंद की गई है.

जितनी बारिश 55 दिन में नहीं हुई, उससे ज्यादा 5 दिन में हुई

मौसम विभाग के अनुसार इस सीजन में 26 से 30 जुलाई तक 5 दिन में 355.8 मिमी बारिश हुई है. जबकि 1 जून से 25 जुलाई तक सिर्फ 320.3 मिमी बारिश हुई थी.

Advertisement
Advertisement