scorecardresearch
 

पटना मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्‍टर हड़ताल पर

पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से बिहार की राजधानी पटना की स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई हैं. पीएमसीएच के लगभग 350 जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड में दोगुनी बढ़ोतरी की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं जिससे ये हालत हुई है.

Advertisement
X

पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल से बिहार की राजधानी पटना की स्वास्थ्य सेवाएं गड़बड़ा गई हैं. पीएमसीएच के लगभग 350 जूनियर डॉक्टर स्टाइपेंड में दोगुनी बढ़ोतरी की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर चले गये हैं जिससे ये हालत हुई है.

अस्पताल के 14 ऑपरेशन थियेटरों मे एक दिन में 70 ऑपरेशन रद्द करने पड़े और मरीज अचानक ही भगवान भरोसे ही छोड़ दिए गये. जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल पर जाने की सूचना न तो अस्पताल प्रशासन को दी और न ही राज्य सरकार को.

अचानक हुए इस हड़ताल से अस्पताल प्रशासन और सरकार दोनों सकते में है. इससे निपटने के लिए सरकार ने फिलहाल तमाम सीनियर डॉक्टरों की छुटी रद्द कर दी है. स्वास्थ्य विभाग ने जूनियर डॉक्टरों पर कार्रवाई का मन बनाया है.

Advertisement
Advertisement