राज्यसभा में महाभियोग की प्रक्रिया का सामना कर रहे न्यायमूर्ति पॉल डेनियल दिनाकरन ने भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते अपने तबादले के बाद सोमवार को सिक्किम उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद के लिये शपथ ग्रहण की.
न्यायमूर्ति दिनाकरन को सिक्किम के राज्यपाल बाल्मीकि प्रसाद सिंह ने राजभवन परिसर के आशीर्वाद भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राज्य के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग, कैबिनेट के मंत्री और शीर्ष अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद थे.