scorecardresearch
 

जस्टिस जेएस केहर होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्ट‍िस, इस पद पर पहुंचने वाले पहले सिख

जस्ट‍िस केहर देश के 44वें चीफ जस्ट‍िस होंगे. वह जस्ट‍िस टीएस ठाकुर की जगह लेंगे और सिख समुदाय से देश के चीफ जस्ट‍िस बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे.

Advertisement
X
जस्टि‍स जेएस केहर
जस्टि‍स जेएस केहर

Advertisement

जस्टिस जेएस केहर देश के नए चीफ जस्ट‍िस होंगे. उन्हें 4 जनवरी, 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा शपथ दिलाई जाएगी. जस्ट‍िस केहर देश के 44वें चीफ जस्ट‍िस होंगे. वह जस्ट‍िस टीएस ठाकुर की जगह लेंगे और सिख समुदाय से देश के चीफ जस्ट‍िस बनने वाले पहले व्यक्ति होंगे.

मौजूदा चीफ जस्ट‍िस टीएस ठाकुर ने मंगलवार को सरकार को नए चीफ जस्ट‍िस पद के लिए जस्ट‍िस केहर के नाम की सिफारिश की है. जस्ट‍िस जेएस केहर का जन्म 28 अगस्त 1952 को हुआ था. वर्ष 1974 में चंडीगढ़ के गवर्नमेंट कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने 1977 में पंजाब यूनिवर्स‍िटी से एलएलबी पूरा किया. यहीं से उन्होंने वर्ष 1979 में एलएलएम किया. वह पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट, उत्तराखंड हाईकोर्ट और कर्नाटक हाई कोर्ट में चीफ जस्ट‍िस रह चुके हैं. उन्हें साल 2011 में सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था.

Advertisement
Advertisement