scorecardresearch
 

केरल में गर्भवती हथिनी की हत्या पर बोले रतन टाटा- इंसाफ होना चाहिए

मशहूर उद्योगपति रतन टाटा ने केरल के मलप्पुरम में हुई हथिनी की हत्या पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसे आपराधिक कृत्य इंसानों की हत्या से अलग नहीं है. पूरे मामले में इंसाफ जरूर होना चाहिए.

Advertisement
X
टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement

  • वन विभाग ने हथिनी की हत्या पर दर्ज किया केस
  • रतन टाटा ने भी दर्दनाक घटना पर जताया शोक
केरल के मलप्पुरम में हुई हथिनी की हत्या पर देशभर के लोगों का गुस्सा फूट रहा है. फिल्म अभिनेता, नेता, समाजिक कार्यकर्ताओं के साथ साथ व्यापार जगत के लोग भी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने भी हथिनी की मौत पर नाराजगी जताई है और शोक प्रकट किया है.

रतन टाटा ने टि्वटर पर एक नोट में लिखा, 'कुछ लोगों ने गर्भवती हथिनी को अनानास में पटाखे भर कर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस पर मैं काफी हैरान और स्तब्ध हूं. उन्होंने कहा, 'बेगुनाह जानवरों के साथ ऐसे आपराधिक काम इंसानों की हत्या से अलग नहीं है. इंसाफ जरूर होना चाहिए.'

दरअसल मलप्पुरम में कुछ लोगों ने गर्भवती हथिनी को पटाखों से भरा अनानास खिला दिया था, जिसके बाद उसके मुंह में पटाखे फट जाने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय वन्य जीव विभाग हथिनी की हत्या के मामले में जांच कर रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. 27 मई को हथिनी की मौत हुई थी.

Advertisement

प्रेग्नेंट हथिनी की मौत पर भड़के बॉलीवुड सितारे, कहा- लिया जाए सख्त एक्शन

गर्भवती हथिनी के हत्यारों की धरपकड़ के लिए कोशिशें तेज कर दी गई हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी पूरे मामले पर संज्ञान ले चुके हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार ने केरल के मल्लपुरम में एक हाथी की हत्या के मामले पर गंभीरता दिखाई है. हम सही तरीके से जांच करने और अपराधियों को पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हाथियों को पटाखा खिलाना और मारना भारतीय संस्कृति नहीं है.

यह पूरा मामला तब सामने आया जब नीलांबर के सेक्शन फॉरेस्ट अधिकारी मोहन कृष्णन ने सोशल मीडिया पर पूरी घटना बताई. गांव में खाने की तलाश में अक्सर हाथी भटककर आ जाते हैं. लोगों ने अनानास में पटाखे छिपाए थे, सामान्य तौर पर ग्रामीण लोग ऐसा जंगली सूअरों को भगाने के लिए करते हैं. जैसे ही हथिनी ने फल खाया, उसके मुंह में पटाखे फूट पड़े.' हथिनी की ऐसी हत्या अपने आप में इस तरह का पहला मामला है.

गर्भवती हथिनी की मौत से दुखी IPS डी रूपा, दोषियों को सजा की मांग

इस घटना पर पर्यावरण मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है. वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि जो लोग भी इसमें दोषी होंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement