यूपी के दादरी में बीफ की अफवाह के बाद मर्डर मामले में सियासत गरमाती जा रही है. यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि दादरी कांड में शामिल गुनहगारों को सरकार सजा दिलाएगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा. उन्होंने कहा, 'कुछ ताकतें हैं, जो लगातर माहौल बिगाड़ने में लगे हैं. यह बहुत ही दुखद घटना है.'
मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश में अफवाह फैलाने वालों से सरकार सख्ती से निबटेगी.
Justice will be done in this case, culprits will be severely punished-CM Akhilesh Yadav on #Dadri incident pic.twitter.com/pBwBYHn22O
— ANI (@ANI_news) October 2, 2015
पीड़ित के घर पहुंचे ओवैसी
कई पार्टियों के नेता वारदात के पीड़ितों के घर जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं. AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मृतक अखलाक के परिजनों से मुलाकात करके सांत्वना दी. ओवैसी ने कहा, 'मामले की जांच किसी सक्षम एजेंसी से कराई जानी चाहिए. इसे सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए.'
Asaduddin Owaisi meets victim Ikhlakh's family in #Dadri pic.twitter.com/Cus55SJaeE
— ANI (@ANI_news) October 2, 2015
गलतफहमी की वजह से हुई घटना: महेश शर्मा
केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित नहीं थी. उन्होंने कहा, 'कुछ गलतफहमी की वजह से यह हादसा हुआ. इसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है, जो गलत है.'
Ye pre planned nahi tha, ek haadsa tha, bohot dukhad ghatna hai.-Mahesh Sharma,Union Minister on #Dadri incident pic.twitter.com/Z0zhdrA7cd
— ANI (@ANI_news) October 2, 2015