भारत के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बुधवार को पंजाब पहुंचे. यहां उन्हें रिसीव करने पंजाब सकार में मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे. इसके बाद ट्रूडो राज्य की पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे.
Visuals of Canadian Prime Minister Justin Trudeau and his family in Golden Temple in #Amritsar, earlier today. pic.twitter.com/h09ne52urN
— ANI (@ANI) February 21, 2018
सिद्धू ने उन्हें एयरपोर्ट से रिसीव किया. स्वर्ण मंदिर में उनके स्वागत के लिए शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल मौजूद थे. राज्य के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह स्वर्ण मंदिर नहीं गए.
Punjab: Canadian Prime Minister #JustinTrudeau at #Amritsar's Golden Temple, with his family. pic.twitter.com/YaYGvBTBRR
— ANI (@ANI) February 21, 2018
ट्रूडो ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मुलाकात की. इस दौरान ट्रूडो के साथ कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन भी मौजूद रहे. पंजाब के सीएम अमरिंदर से ट्रूडो की मुलाकात के बारे में सिद्धू ने कहा कि इन दोनों की मुलाकात 20 मिनट के लिए है, पर यह मुलाकात पंजाब को 20 साल आगे ले जा सकती है.
Canadian Prime Minister #JustinTrudeau arrived in #Punjab's Amritsar, with his family, earlier today. MoS Hardeep Singh Puri & Punjab Minister Navjot Singh Sidhu were present to receive them. pic.twitter.com/oc9HgPOzuA
— ANI (@ANI) February 21, 2018
उन्होंने कहा कि इस मुलाकात से भारत और कनाडा के बीच संबंध और मजबूत होंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध से परस्पर दोनों देशों को फायदा होगा.
The 20-minute meeting between Punjab CM Capt Amarinder Singh & Canadian PM Justin Trudeau can take Punjab 20 years ahead. This visit will strengthen India & Canada relations, it is a mutual symbiosis which can transform both the countries : Punjab Minister Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/ec1VLxNVjA
— ANI (@ANI) February 21, 2018कनाडा के पीएम एक हफ्ते के भारत दौरे पर हैं. कुछ दिनों पहले तक पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह के उनसे मिलने पर भी संकट के बादल थे, हालांकि सोमवार को अमरिंदर ने कहा कि वह ट्रूडो से मुलाकात करेंगे. पिछली बार अमरिंदर ने कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन से मुलाकात करने से इनकार कर दिया था.
तब अमरिंदर सिंह ने ट्रूडो की कैबिनेट के सज्जन कुमार समेत दूसरे मंत्रियों को खालिस्तानी समर्थक बताया था. हालांकि, इस बार अमरिंदर ने कहा कि वह जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात करेंगे.Look forward to meeting Canadian Prime Minister @JustinTrudeau in Amritsar on Wednesday. I’m hopeful that this meeting will help strengthen the close Indo-Canadian business ties as well as the deep-rooted people-to-people relations between our two countries.
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) February 19, 2018
अकाली दल के महासचिव डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा है कि सीएम अमरिंदर सिंह सिखों के हितों के बजाए अपनी पसंद को महत्ता दे रहे हैं. उन्होंने सीएम से मांग की है कि वह डिप्लोमैटिक चैनल के जरिए खालिस्तान का मामला भी उठाएं.
आपको बता दें कि ट्रूडो की सरकार के अलग-अलग मौकों पर खालिस्तान के प्रति सहानुभूति रखने की बात सामने आई थी. हालांकि, ट्रूडो ने मंगलवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, 'कनाडा की खासियत यह है कि हमने इसकी विविधता को पहचाना है. हमारे विविध विचार और राय हमारी सफलता के राज हैं. हम हिंसा और घृणास्पद बयानों को अस्वीकार करते हैं. हां, मैं आपको बता दूं कि मेरी और कनाडा की राय नहीं बदली है. हम एक और अखंड भारत का समर्थन करते हैं.'