विडंबना देखिए जिस 19 साल के शख्स ने 16 दिसंबर 2012 की रात को निर्भया के साथ दुष्कर्म किया वही आजकल बाल सुधार गृह में महिलाओं की पेंटिंग बना रहा है और वह इसके लिए पुरस्कार भी जीत रहा है.
जब 16 दिसंबर की वारदात हुई तब यह शख्स नाबालिग था. इस वजह से उसे बाल सुधार गृह भेजा गया. उसे तीन साल यहीं रहने की सजा मिली. सुधार गृह के अधिकारी कहते हैं कि उन्हें लड़के की उपलब्धि पर गर्व महसूस होता है.
यह लड़का अपना ज्यादा वक्त पेंटिंग में बिताता है. हाल में उसने एक राजकुमारी की ताज पहने खुद को आइने में निहारते हुए पेंटिंग बनाई थी. उसने खेत में गांव की महिलाओं की डांस करती हुई पेंटिंग भी बनाई है.
महिला और बाल विकास विभाग की डायरेक्टर सौम्या गुप्ता बताती हैं, 'यह सुधार प्रक्रिया का हिस्सा है जिससे हर नाबालिग को गुजरना होता है. वह पेंटिंग करना पसंद करता है. पिछले कुछ महीनों में उसने कई पेंटिंग बनाई है.'
बाल सुधार गृह के अधिकारी ने बताया कि उसे पेंटिंग के अलावा खाना पकाना भी बेहद पसंद है. वह सुधार गृह के किसी और लड़के के जैसा ही है. हम उसे पब्लिक की नजर से दूर रखते हैं. उसने सिलाई और वॉलीबॉल में भी रुचि दिखाई है. हम उसमें सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह बाहर जाने के बाद सामान्य जीवन जी सके.' वैसे यह लड़का खुद भी अपनी पेंटिंग को लेकर गौरवान्वित महसूस करता है.