scorecardresearch
 

बिहार के बेटी ज्योति बाला के पति की पुलिस रिमांड 4 दिन बढ़ी, 4 सितंबर को होगा कोर्ट में पेश

पटना की रहने वाली ज्योति बाला ने खुदकुशी से पहले अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए 9 जून 2019 को मंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement
X
ज्योति बाला का पति विमल वर्मा गिरफ्तार (फाइल फोटो)
ज्योति बाला का पति विमल वर्मा गिरफ्तार (फाइल फोटो)

Advertisement

  • ज्योति बाला का पति 78 दिनों बाद गिरफ्तार, 4 दिन बढ़ी रिमांड

  • पति विमल वर्मा की अग्रिम जमानत याचिका हो चुकी है खारिज
बिहार की बेटी और न्यू इंडिया एश्योरेंस में सरकारी अधिकारी ज्योति बाला की आत्महत्या के मामले में आरोपी पति विमल वर्मा की पुलिस कस्टडी 4 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है. वालिव सत्र न्यायलय ने विमल वर्मा को फिर से पुलिस हिरासत में भेज दिया है. विमल वर्मा इस वक्त बैंक ऑफ बड़ौदा में सुल्तानपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर है.

इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी अनंत पराद ने बताया कि आरोपी से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. उसे 4 सितंबर को दोबारा अदालत मे पेश किया जाएगा. गौरतलब है कि पति विमल वर्मा को बीते सोमवार (26 अगस्त) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि पटना की रहने वाली ज्योति बाला ने 9 जून 2019 को मुंबई में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. खुदकुशी से पहले ज्योति ने अपने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट लिखा था. उन्हें अपनी मौत का जिम्मदार ठहराया था. सुसाइड नोट में ज्योति बाला ने अपने लिए और अपने दो महीने के बेटे के लिए इंसाफ की गुहार भी लगाई थी.

Advertisement

इस मामले में ज्योति बाला के पति विमल वर्मा ने बीते 23 अगस्त को बॉम्बे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी.  आत्महत्या के इस केस में विमल वर्मा के अलावा ज्योति की सास मीरा शरण, ससुर विजय प्रकाश वर्मा, ननद दीपा, छोटी ननद मोनी और नंदोई अविनाश भी आरोपी हैं.

Advertisement
Advertisement