तमिलनाडु के राज्यपाल के. रोसैया ने रविवार को पड़ोसी राज्य कर्नाटक के राज्यपाल का भी अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया. कर्नाटक के राज्यपाल एचआर भारद्वाज का पांच वर्षों का कार्यकाल पूरा हो जाने के कारण रोसैया को अगली व्यवस्था होने तक अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीएच वाघेला ने रोसैया को राजभवन के प्रांगण में आयोजित एक सादे समारोह में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. राजभवन ने एक बयान में कहा है, 'राज्य के मुख्य सचिव कौशिक मुखर्जी ने रोसैया को प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किए जाने संबंधी राष्ट्रपति द्वारा जारी अधिपत्र पढ़कर सुनाया.'
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया, विधान परिषद के सभापति डीएच शंकरमूर्ति, विधानसभा अध्यक्ष के. थिम्मप्पा और मंत्रिमंडल के कुछ सदस्य और शीर्ष अधिकारी इस मौके पर उपस्थित थे. शपथ ग्रहण के बाद रोसैया चेन्नई रवाना हो गए, जहां उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगवानी करनी थी.