scorecardresearch
 

काबुल: भारतीय दूतावास के बाहर विस्फोट

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले इलाके में आज भारतीय दूतावास के बाहर हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में 14 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के भारी सुरक्षा बंदोबस्त वाले इलाके में आज भारतीय दूतावास के बाहर हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में 14 लोग मारे गए तथा कई अन्य घायल हो गए, लेकिन दूतावास के कर्मचारी पूरी तरह सुरक्षित हैं. पुलिस का मानना है कि भारतीय समयानुसार करीब साढ़े नौ बजे हुआ विस्फोट किसी आत्मघाती हमलावर की कार्रवाई लगता है.

निगरानी टावर को पहुंचा नुकसान
भारतीय दूतावास जयंत प्रसाद ने बताया कि हमारे निगरानी टावर को नुकसान पहुंचा है तथा दूतावास के बाहरी परिसर में तैनात कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं लेकिन कोई गंभीर नहीं है. इस हमले में कोई भारतीय गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि स्थानीय समयानुसार आठ बजकर 27 मिनट पर विस्फोट हुआ जिसका असर इतना अधिक था कि दूतावास के दरवाजे और खिड़कियां टूट गए. प्रसाद ने बताया कि इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि वाहन में लगे आईईडी से हमला किया. इसलिए इसमें कोई आत्मघाती हमलावर शामिल था.

धमाके से दहल गया दूतावास
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दूतावास के बाहर विस्फोट स्थल से उन्होंने धुएं का गुबार उठता देखा. दूतावास अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय की इमारत के साथ स्थित है. इसके साथ ही कई अन्य प्रमुख सरकारी इमारतें और एक व्यस्त शापिंग सेंटर भी है. प्रसाद ने बताया कि यह विस्फोट भी पिछले वर्ष सात जुलाई को दूतावास परिसर को दहलाने वाले विस्फोट जितना ही शक्तिशाली था. पिछले वर्ष एक आत्मघाती कार हमलावर ने भारतीय दूतावास की बाहरी दीवार से वाहन को टकरा दिया था. राजधानी काबुल में हुए इस सर्वाधिक भीषण विस्फोट में 41 लोग मारे गए थे तथा 147 अन्य घायल हुए थे.

पूरे इलाके को सील कर दिया गया
प्रसाद ने बताया कि पिछले साल के हमले के बाद से सुरक्षा उपायों को मजबूत किया गया था. संभवत: इससे नुकसान को कम करने में मदद मिली. आज के विस्फोट के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है तथा दूतावास के सभी कर्मचारियों की गिनती की गयी. विस्फोट में संयुक्त राष्ट्र का लेबल लगे एक वाहन समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.

राष्‍ट्रपति चुनाव के बाद चौथा धमाका
गौरतलब है कि हाल के महीनों में तालिबान के आत्मघाती हमलावरों ने अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बलों या राजधानी काबुल में सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है लेकिन इन हमलों का शिकार अधिकतर अफगान कारोबारी और नागरिक ही हुए हैं. 20 अगस्त के राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद से काबुल में हुआ यह चौथा विस्फोट है. पिछले माह एक आत्मघाती कार हमलावर ने इतालवी सैनिकों के काफिले पर हमला किया था जिसमें छह सैनिक और दस नागरिक मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement