बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फिल्म एक्टर शाहरुख खान पर एक बार फिर निशाना साधा है. 'आज तक' से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि वह शाहरुख के बयान से अभी भी असहमत हैं और उन्होंने सिर्फ अभिनेता के प्रशंसकों की नाराजगी को देखते हुए ट्विटर पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी थी.
विजयवर्गीय ने कहा, 'कलाकार, साहित्कार सम्मान लौटाकर देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बिहार में चुनाव हो रहे हैं और ऐसे में लालू, सोनिया, राहुल बोल रहे हैं और शाहरुख भी बोलेंगे. यदि उन्हें बोलना है तो मंच पर आए.'
'मैं भी शाहरुख का फैन'
बीजेपी नेता ने यह भी कहा कि वह और उनका परिवार शाहरुख का फैन है. उन्होंने कहा, 'मैंने अपनी टिप्पणी इसलिए वापस ली कि उनके प्रशंसकों को शायद बुरा लगा है. उनके बयान से मैं अभी भी असहमत हूं. मैंने अपने ट्वीट में भी लिखा है कि यदि देश में असहिष्णुता होती तो अमिताभ के बाद शाहरुख सबसे लोकप्रिय नहीं होते.'
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का सम्मान बढ़ाया है. लेकिन साहित्यकार सम्मान वापस कर देश को बदनाम करने की कोशिश करना चाह रहे हैं. देश की जनता ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगी .