scorecardresearch
 

कैराना: SDM बोले पलायन नहीं, रिटायर कर्मचारी लौट रहे हैं अपने गांव

हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर सुर्खियों में आया शामली के कैराना में एसडीएम का कहना है कि सांसद हुकुम सिंह ने जो 346 परिवारों के पलायन की लिस्ट जारी की थी उसमें 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है वहीं कुछ कर्मचारी रिटायर हो गए हैं. जो अपने घर लौट रहे हैं.

Advertisement
X

Advertisement

हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर सुर्खियों में आया शामली के कैराना में एसडीएम का कहना है कि सांसद हुकुम सिंह ने जो 346 परिवारों के पलायन की लिस्ट जारी की थी उसमें 10 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है वहीं कुछ कर्मचारी रिटायर हो गए हैं. जो अपने घर लौट रहे हैं.

एसडीएम का कहना है कि कैराना से रिटायर कर्मचारी अपने गांव वापस लौट गए हैं. उन्होंने बताया कि अभी उनकी टीम लिस्ट कि जांच करने में लगी हुई है. जल्द से जल्द इसकी जांच कर ली जायेगी.

स्थानीय बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन को कठघरे में खड़ा कर दिया है. आरोप लगाया कि सरकार अपराध पर काबू करने के जगह आंखें मूंद ली हैं. बीजेपी सांसद ने कहा, 'जो अवैध वसूली में साथ नहीं देगा, वो कैराना में जिंदा नहीं रह पाएगा.' यानी जो टैक्स नहीं भरेगा वो जिंदा नहीं रहेगा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर के अपराध को जेल में बंद शातिर अपराधी कंट्रोल कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement