रियाल मैड्रिड ने पुष्टि की कि क्लब के अध्यक्ष फ्लोरेंटिनो पेरेज की स्पेनिश टीम को शीर्ष पर पहुंचाने की योजना के मुताबिक ब्राजीली स्टार काका से करार करना इस ओर पहला कदम था.
रियाल मैड्रिड ने हालांकि काका के एसी मिलान से इस क्लब से जुड़ने से हुई वित्तीय जानकारियों का खुलासा नहीं किया. लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक यह रकम 6.50 करोड़ यूरो (9.20 करोड़ डालर) के करीब है. इससे पहले सबसे ज्यादा ट्रांसफर राशि जिनेदीन जिदान की थी जिन्होंने ज्यूवेंटस से हटकर मैड्रिड से 6.50 करोड़ डालर में करार किया था.
राष्ट्रीय टीम के साथ विश्व कप क्वालीफायर के अगले राउंड के लिये ब्राजील में ट्रेनिंग कर रहे 27 वर्षीय काका ने कहा कि छह वर्ष के अनुबंध से सोप ओपर्रां का अंत हो गया जिससे स्पेन में उनके कैरियर का नया चरण शुरू होगा.
काका ने प्रेस कांफ्रेस में कहा अब सोप ओपरा खत्म हो गया. सिर्फ चिकित्सकीय जांच रह गयी थी जो अब पूरी हो गयी। बातचीत भी खत्म हो गयी और मैंने रियाल मैड्रिड के साथ अपना ट्रांसफर पक्का कर लिया.