उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में देर रात उस समय बड़ा हादसा टल गया जब टूंडला स्टेशन पर कालिंदी एक्सप्रेस की टक्कर मालगाड़ी से हो गई. इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन एक्सप्रेस ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. ये हादसा रात 1.40 बजे के पास हुआ. गौरतलब है कि हाल के दिनों में कानपुर के पास ये तीसरी रेल दुर्घटना है.
Uttar Pradesh: Kalindi Express collides with a goods train at Tundla Railway Station in Firozabad, no casualties. pic.twitter.com/p7WwBgvCZM
— ANI UP (@ANINewsUP) February 19, 2017
बताया जा रहा है कि 14723 कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस के टूंडला स्टेशन पहुंचने के वक्त ये हादसा हुआ. ट्रेन की रफ्तार धीमी होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है. लेकिन रात में काफी देर तक यात्रियों को कोई मदद न मिलने पर लोग भड़क गए और उन्होंने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी की. कुछ यात्रियों ने रेल मंत्री को टैग करते हुए ट्वीट भी किए और मदद न मिलने का आरोप लगाया.
Kalindi express accident near tundla junction .not any help by indian railway
— Peeyoush (@Peeyoush2) February 19, 2017
Today's accident in 14723 kalindi express
— Avanish katiyar (@katiyar_avanish) February 19, 2017
इस रेल हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा मेन लाइन ठप हो गई जिसके चलते कई गाड़ियों का रूट बदला गया. इस हादसे के कारण दिल्ली आने वाली करीब 20 ट्रेनें लेट हैं और 5 रद्द कर दी गई हैं. इलाहाबाद रेलवे महाप्रबंधक ने हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिए हैं.