scorecardresearch
 

रेल यात्रियों को एम्स के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया

उत्तरप्रदेश में दुर्घटना का शिकार हुई कालका मेल में सुरक्षित बचे 167 यात्रियों के दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उसमें से एक यात्री को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल एक महिला यात्री काजि़ल (60 वर्ष) को तत्काल एम्स के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया.

Advertisement
X
एम्स, दिल्ली
एम्स, दिल्ली

उत्तरप्रदेश में दुर्घटना का शिकार हुई कालका मेल में सुरक्षित बचे 167 यात्रियों के दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उसमें से एक यात्री को एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल एक महिला यात्री काजि़ल (60 वर्ष) को तत्काल एम्स के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया.

Advertisement

दुर्घटनास्थल से 167 यात्रियों को लेकर एक विशेष रेलगाड़ी सोमवार की सुबह छह बजे से कुछ पहले दिल्ली पहुंच गई.

दिल्ली पहुंचने पर इन यात्रियों ने भयभीत कर देने वाली दास्तां अपने अपने तरीके से बयां की. स्टेशन पर इन यात्रियों की देखरेख और उपचार के लिए 10 डाक्टरों और आधा दर्जन अर्ध चिकित्सक लगाये गए हैं. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल काजि़ल की जांच परख करने के बाद चिकित्सा दल से उन्हें आगे उपचार के लिए एम्स भेज दिया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश कुमार गाडी ने कहा, ‘हमने स्टेशन पर करीब 34 यात्रियों का उपचार किया जिसमें से एक को ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया.’ गाडी ने कहा कि अधिकांश मामलों में यात्रियों को सिर और पैर में चोट लगी है. उन्होंने कहा, ‘जहां अधिकांश यात्रियों को दर्द निवारक दिया गया था, वहीं 10 यात्रियों को टेटनश की सुई लगाई गई थी.’

Advertisement
Advertisement