आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने शहरी विकास मंत्री जयपाल रेड्डी से मुलाकात की जो राष्ट्रमंडल खेलों के लिए मंत्री समूह के प्रमुख भी हैं. इन दोनों के बीच बंद दरवाजे के पीछे क्या बात हुई यह पता नहीं चला है.
रेड्डी ने कहा, ‘वह (कलमाड़ी) मुझे मिले थे. वह दशहरे की बधाई देने आये थे.’ यह बैठक काफी अहम है क्योंकि यह राष्ट्रमंडल खेलों के बाद कल होने वाली मंत्री समूह की पहली बैठक से ठीक एक दिन पहले हुई है.
सूत्रों ने कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों पर मंत्री समूह की बैठक कल है. खेलों के समाप्त होने के बाद यह मंत्री समूह की पहली बैठक है.’ इससे प्रधानमंत्री और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में कलमाड़ी को नहीं बुलाया था.
प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को पदक विजेताओं के साथ मुलाकात की थी जबकि सोनिया ने कल उन्हें अपने घर बुलाया था लेकिन दोनों ही मौकों पर कलमाड़ी को नहीं बुलाया गया.