कॉमनवेल्थ खेलों को लेकर मची धांधली के मामले में सुरेश कलमाड़ी का एक झूठ पकडा गया है. सूत्रों के मुताबिक ब्रिटेन में एएम फिल्म्स को ठेका देने के मामले को लेकर कलमाड़ी ने एक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने साफ किया है कि ये डील क्यों लेट हो रही है. इस नोटिंग के नीचे कलमाडी के हस्ताक्षर भी है.
दरअसल एएम फिल्म्स के साथ क्वींस बेटन रिले के इंतजामों का ठेका दिया गया था और इस ठेके को लेकर धांधली के आरोप लगे थे. उस समय कलमाड़ी ने सफाई दी थी उन्हें इस डील को लेकर बिल्कुल भी जानकारी नहीं है, लेकिन अब कलमाड़ी की नोटिंग वाले पत्र के सामने आने से साफ है कि वो किस तरह इस डील को पूरा करवाने के लिए दवाब बना रहे थे.