उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के संरक्षक कल्याण सिंह शनिवार को 80 साल के हो गए. राजधानी में मॉल एवेन्यू स्थित उनके आवास पर कई दिग्गज नेताओं के पहुंचने की सम्भावना है.
कल्याण सिंह के जन्म दिवस के मौके पर भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद विनय कटियार, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी, लखनऊ के सांसद लालजी टंडन के अलावा प्रदेश संगठन से जुड़े कई नेता उनके आवास पर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचेंगे.
कल्याण की भाजपा में वापसी से पहले ही पार्टी कार्यालय पूरी तरह से उनके रंग में रंगा दिखायी दे रहा है. पार्टी कार्यालय और शहर में जन्मदिवस की बधाई को लेकर लगी होर्डिंग्स से साफ है कि भाजपा कल्याण की वापसी को ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई है.
कल्याण ने हाल ही में अपनी पार्टी के भाजपा में विलय की घोषणा की थी. 21 जनवरी को एक कार्यक्रम के तहत उनकी पार्टी का विलय भाजपा में होने वाला है. इस कार्यक्रम को लेकर कल्याण भी पूरी तरह से सजग हैं.
जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर वह कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा करने में मशगूल रहे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि जो लोग पूर्व में पार्टी छोड़कर गए हैं, उन्हें वापस लाने की कवायद शुरू की जाए.