कल्याण सिंह के बेटे राजबीर सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं. लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सपा नेता मुलायम सिंह ने इस बात की घोषणा की.
इस प्रेस कांफ्रेस में मुलायम सिंह ने कहा कि हम राजबीर सिंह को सपा का राष्ट्रीय महासचिव बनाने की घोषणा करते हैं. साथ ही मुलायम सिंह ने इस मौके पर अमर सिंह को धन्यवाद भी दिया.
इससे पहले कल्याण सिंह ने कहा कि मैं आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के लिए प्रचार करुंगा. गौरतलब है कि मंलगवार को कल्याण सिंह ने भाजपा से अलग होने की घोषणा कर दी थी.