scorecardresearch
 

प्रकाश राज की राजनीति में एंट्री पर बोले कमल हासन- जो कहते हैं, करते हैं

मशहूर अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन के बाद प्रकाश राज राजनीति में उतरने वाले सबसे नए कलाकार हैं. राज पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय को मुखरता से जाहिर करते रहे हैं.

Advertisement
X
प्रकाश राज (फाइल फोटो)
प्रकाश राज (फाइल फोटो)

Advertisement

मक्कल निधि मैयम के प्रमुख कमल हासन ने रविवार को प्रकाश राज को उनके राजनीतिक सफर के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि अभिनेता जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. अभिनेता प्रकाश राज ने शनिवार को कहा कि वह एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

अभिनेता से राजनेता बने हासन ने एक ट्वीट में कहा, मेरे दोस्त श्रीमान प्रकाश राज को उनके राजनीतिक सफर के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं. वादा पूरा करने के लिए धन्यवाद. आम आदमी पार्टी ने भी राज को अपना समर्थन दिया और कहा कि सभी अच्छे लोगों को राजनीति में आना चाहिए.

AAP ने ट्वीट किया, प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश राज की लोकसभा चुनाव लड़ने की योजना है, आम आदमी पार्टी उन्हें अपना खुला समर्थन देती है. बेंगलुरु में पार्टी की एक बैठक में, मनीष सिसोदिया ने उनके फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि राजनीति में सभी अच्छे लोगों का स्वागत है.  

Advertisement

 

दिग्गज अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन के बाद प्रकाश राज राजनीति में उतरने वाले सबसे नए कलाकार हैं. राज पिछले कुछ वर्षों से देश के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय को मुखरता से जाहिर करते रहे हैं.

Advertisement
Advertisement