scorecardresearch
 

CM पलानीसामी पर हमलावर हुए कमल हासन, पूछा- अब तक क्यों नहीं दिया इस्तीफा?

तमिलनाडु के कई मंत्रियों पर सवाल उठाने के बाद से ये पहली बार है जब अभिनेता कमल हासन ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
अभिनेता कमल हासन
अभिनेता कमल हासन

Advertisement

तमिलनाडु के तमाम मंत्रियों को भ्रष्टाचार और NEET एग्जाम मामले में आड़े हाथों लेने वाले अभिनेता कमल हासन मंगलवार को ट्विटर पर मुख्यमंत्री ई पलानीसामी पर हमलावर हो गए. अभिनेता ने सवाल किया कि अपराध और भ्रष्टाचार की कई रिपोर्ट के बाद भी किसी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं मांगा.

कमल हासन ने ट्वीट किया, 'अगर एक राज्य के सीएम को उसके कार्यकाल के दौरान हुए दुर्घटना और भ्रष्टाचार की वजह से इस्तीफा देना चाहिए. तो ऐसे में किसी भी पार्टी ने तमिलनाडु में इस्तीफे की बात क्यों नहीं उठाई. इस राज्य में काफी अपराध हो चुके हैं.'

तमिलनाडु के कई मंत्रियों पर सवाल उठाने के बाद से ये पहली बार है जब अभिनेता ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है. तमिलनाडु के मंत्री अभिनेता के लगाए आरोपों का लगातार विरोध करते रहे हैं. ऐसे में कमल हासन की राजनीतिक सक्रियता को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वे जल्द ही राजनीति में शामिल हो सकते हैं.

Advertisement

कमल हासन ने एक और ट्वीट कर कहा कि उनका लक्ष्य बेहतर तमिलनाडु बनाने की है. अभिनेता ने लिखा, 'किसमें साहस है जो मेरी आवाज को ताकत दे? DMK, AIADMK और दूसरे दल सिर्फ मदद कर सकते हैं. अगर पार्टियों से सहायता नहीं मिलती है, तो दूसरा रास्ता खोंजेंगे.'

 

 

Advertisement
Advertisement