scorecardresearch
 

किसी समुदाय के खिलाफ नहीं 'विश्‍वरूपम': कमल हासन

विवादों में घिरी दक्षिण भारतीय सुपरस्टार कमल हासन की नई फिल्म 'विश्‍वरुपम' पर तमिलानडु में दो हफ्ते के लिए रिलीज पर रोक लगा दी गई है. वहीं दूसरी ओर कमल हासन की ने   सफाई देते हुए कहा है कि किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है यह फिल्‍म.

Advertisement
X
कमल हासन
कमल हासन

विवादों में घिरी दक्षिण भारतीय सुपरस्टार कमल हासन की नई फिल्म 'विश्‍वरुपम' पर तमिलानडु में दो हफ्ते के लिए रिलीज पर रोक लगा दी गई है. वहीं दूसरी ओर कमल हासन का कहना है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिससे किसी की भावना आहत हो.

Advertisement

कमल हासन ने कहा है कि मेरी फिल्म के बारे में बहुत सी बातें हो रही हैं. मैं कहना चाहता हूं कि विश्वरुपम में किसी भी समुदाय के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा गया है. उसके बारे में बिना जाने ही कुछ लोग इसका विरोध कर रहे है.

कमल हासन ने आगे कहा है कि मैने हमेशा देश और समाज के हित के लिए आगे बढ कर काम किया है. जो भी मेरी फिल्म देखेगा वो ये समझ सकेगा कि इसमें संदेश दिया गया है कि कैसे सभी समुदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर रहें. जो लोग सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए मेरा समर्थन कर रहे हैं उनका बहुत-बहुत धन्यवाद.

बुधवार को 20 मुस्लिम संगठनों ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की मांग की थी. इसके बाद बुधवार रात राज्य सरकार ने प्रतिबंध का फैसला लेते हुए सभी जिला कलेक्टरों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कानूनी प्रावधान लागू करने का निर्देश दे दिया.

Advertisement

मुस्लिम संगठनों का कहना था कि यह फिल्म सामाजिक सदभाव को नुकसान पहुंचा सकती है. संगठनों ने तमिलनाडु के गृहसचिव आर. राजगोपाल को ज्ञापन सौंपकर बताया था कि फिल्म में उनके समुदाय को नकारात्मक रूप में पेश किया गया है. मंगलवार को उन्होंने शहर पुलिस के सामने भी इस मामले को रखा था.

Advertisement
Advertisement